हरियाणा में आज फिर से सतर्कता बढ़ी दी गई है| क्योंकि जाटों ने समय दिया है कि अगर उनके आरक्षण के मसले को हल नहीं किया गया तो जात इक बार फिर आंदोलन की राह पकडेंगे। जाटों ने सरकार को इसके लिये 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था जो समय सीमा आज रात समाप्त हो रही है। संवेदनशील इलाक़ो में पुलिस और अर्धसैनिक बल सतर्क हो गये हैं|