मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने लखनऊ के बाद अब प्रदेश के चार अन्य शहरों में मेट्रो के निर्माण की तैयारी शुरू है। इन चारों शहरों में कानपुर मेट्रो का रूट सबसे लम्बा होगा।
कानपुर में दोनों कॉरिडोर की लम्बाई लगभग 35 किलोमीटर रहेगी। जबकि आगरा, वाराणसी तथा मेरठ में मेट्रो रूट की लम्बाई 25-25 किलोमीटर रहेगी।लखनऊ मेट्रो रेल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने एलएमआरसी के अफसरों के साथ चारों शहरों का निरीक्षण हाल ही में किया था।उन्होंने इन शहरो मे यातायात के दबाव की स्थिति देखी थी। साथ ही सड़कों की चौड़ाई, मेट्रो के भूमिगत व ओवरहेड के विकल्प सहित विभिन्न पहलुओं का परीक्षण किया था।



















































































Users Today : 440
This Month : 25011
Total Users : 1058705