केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।यह फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई एक बैठक में किया गया।1 जनवरी से मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता|केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले 80 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनरों को यह लाभ देने के लिए सरकार पर करीब 8,000 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। केंद्रीय सरकार अब तक सरकारी कर्मचारियों के डीए में 113 प्रतिशत तक डीए बढ़ा चुकी है।जल्द ही सरकार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान आयोग का लाभ भी देना है।