सिंचाई की समस्या से जूझ रहे बुंदेलखंड में अब पीने के पानी का संकट भी खड़ा हो गया है। गुरसरांय में एक माह से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए है|स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाली बर्तन रखकर जाम लगा दिया।फरवरी के महीने से ही भूमिगत जल स्तर गिरने से क्षेत्र में पेयजल संकट बढ़ गया है।दर्जनों हैंडपंप सूख गए हैं। यहां आधा दर्जन मुहल्ले पेयजल संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे में पानी की समस्या से पीड़ित महिलाओं ने पुरुषों के साथ शनिवार को मऊरानीपुर मार्ग कटरा मुहल्ला की पुलिया पर जाम लगा दिया।राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगने से दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।