मोदी सरकार ने होली के अवसर पर बेघरों को बड़ा तोहफा दिया है।सरकार ने देश के बेघरों को वर्ष 2022 तक पक्का आवास देने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को मंजूरी दे दी गई है।कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के बेघरों को 2022 तक आवास उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं,पर्वतीय और सुदूर क्षेत्रों के लिए सहायता राशि 1 लाख 30 हजार रुपये निर्धारित की गई है।






























Users Today : 507
This Month : 25078
Total Users : 1058773


















































