जेएनयू के मुद्दे पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि राष्ट्रवाद अब केवल इस बात से तय किया जाता है कोई व्यक्ति ‘भारत माता की जय’ कहता है या नही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोगों जो सही लगता है उसे चुनने और कह्ने का अधिकार होना चाहिए और दूसरों के विचारों पर हम उंगली नही उठा सकते है| मुझे यह कहने में खुशी है, लेकिन ऐसा ज़रूरी नही सभी को ऐसा कहने मे खुशी होती हो”|