बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान बीते सोमवार को उत्तराखंड पुलिस के घोड़े को कथित रूप से डंडे से हमला कर घायल करने के मामले में मसूरी के बीजेपी विधायक गणेश जोशी को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।विधायक गणेश जोशी पर शक्तिमान पर लाठी से हमला करने और उसकी टांग तोड़ने का आरोप है।साथ ही बीजेपी ने इस गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताते हुए विधायक को रिहा करने की मांग की है।