मिस्र के एक हवाई जहाज को हाइजैक कर लिया गया है।विमान में 81 लोग सवार थे। बाद में इस जहाज में मौजूद सभी यात्रियों को आतंकी ने छोड़ दिया और पांच विदेशी नागरिकों के साथ-साथ, जहाज के क्रू मेंबर और पॉयलट को बधंक बनाया है। हाइजैक करने के बाद आतंकियो ने विमान को लारनाका एयरपोर्ट पर उतारा गया। सायप्रस स्टेट ब्रॉडकॉस्टर के अनुसार अभी यह नहीं पता चल पाया की किसने इस जहाज को हाइजैक किया है।अभी तक इसकी जिम्मेदारी भी किसी ने नहीं ली है।