महानगर के रेड रोड इलाके में जनवरी में हुए हिट एंड रन केस के मुख्य अभियुक्त और राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब ने मंगलवार को एक स्थानीय अदालत मे आत्मसमर्पण कर दिया। बाद में उसे 1500 रुपए के बांड क जमानत पर रिहा कर दिया गया।इस मामले के मुख्य अभियुक्त और सोहराब के पुत्र सांबिया को पार्क सर्कस इलाके से बीती 16 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।सांबिया पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान अपनी तेज रफ्तार कार से वायु सेना के एक अधिकारी अभिमन्यु गौड को टक्कर मारने का आरोप है। इस हादसे में अभिमन्यु की मौके पर ही मौत हो गई थी। उस घटना के बाद से ही मोहम्मद सोहराब फरार हो गया था|