AMU मे शनिवार को भारत की जीत का जश्न मानते समय छात्र आपस मे भीड़ गये|उसमे से इक गुट मे फायरिंग कर दी|जिसमे आज़मगढ़ के छात्र कलीम अहमद के चेहरे पर छर्रे लगे जिससे उसकी आँख बुरी तरह ज़ख्मी हो गई|छात्र को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहा से उसे दिल्ली के लिए रिफर कर दिया गया|कलीम इस समय एम्स मे भारती है