खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में केएफसी के उत्पाद फायरी मेरीनेट में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) केमिकल जानलेवा स्तर तक मिला है।एफएसडीए ने फन मॉल स्थित केएफसी स्टोर से दिसंबर में ये नमूने लिए थे। नमूना हानिकारक पाए जाने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन इस प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी में जुट गई है।KFC के पैकिंग पर न तो वैधानिक चेतावनी दर्ज पाई गई और न ही पैकेट के अंदर मौजूद उत्पाद में प्रयोग में लाए जाने वाले आइटम और मात्रा का स्पष्ट विवरण मिला।