चुनाव आयोग ने PM के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को रविवार को प्रसारण की इन निर्देशों के साथ मंजूरी दी है कि इसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के ध्यान मे रखते हुए लागू आदर्श आचार संहिता का पालन होना चाहिए।सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आयोग से संपर्क कर आचार संहिता के कारण मासिक रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण को मंजूरी देने का अनुरोध किया था।आयोग ने बुधवार को कार्यक्रम के प्रसारण को हरी झंडी देते हुए निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और ऐसा कुछ नहीं कहा जाना चाहिए जो पांच राज्यों के मतदाताओं पर असर डालता हो।