यूपी बोर्ड के परीक्षाओ की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में सहयोग न करने वाले 11 कॉलेजों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया| इन कॉलेजों ने अपने यहां के शिक्षकों के नियुक्ति पत्र लेने की जहमत तक नहीं उठाई है। सोमवार को इनकी मान्यता रद्द करने लिए बोर्ड को पत्र लिख दिया गया।
बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 मार्च से शुरू हो चुका है। राजधानी में 15 लाख से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना हैं। लेकिन अभी तक 65 फीसदी परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं।
डीआईओएस उमेश त्रिपाठी के अनुसार उदय पब्लिक स्कूल, बाल निकुंज इंटर कॉलेज, सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंदिरा नगर, आरबीएन इंटर कॉलेज, शक्ति विद्यापीठ महेश्वरी माता इंटर कॉलेज, माउंटबेरी इंटर कॉलेज, बीआरडी इंटर कॉलेज, सेंट मीराज, अवध कॉलेजिएट और कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज की मान्यता खत्म करने की सिफारिश माध्यमिक शिक्षा परिषद से कर दी है।