बालिका वधू की आनंदी फेम प्रत्यूषा बनर्जी पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है।प्रत्यूषा ने बीते दिनों मुंबई स्थित अपने प्लैट में कथित तौर पर पंखे से लटकर फांसी लगा ली थी। हालांकि प्रत्यूषा की मौत की गुत्थी अभी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है। अब प्रत्यूषा की जिंदगी की ट्रैजडी पर एक फिल्म बनने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में साउथ इंडियन अभिनेत्री तनिषा, प्रत्यूषा बनर्जी का किरदार मे नज़र आएँगी|फिल्म का नाम भी रख लिया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम ‘हर पल है धोखा’ होगा।