वॉट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन गया है और यह अब सबसे सुरक्षित है।
फेसबुक के स्वामित्व वाली फर्म ने घोषणा की है कि अब से, इस सर्विस के जरिए भेजे गए सभी मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होंगे। मतलब यह है कि जब आप कोई मैसेज भेजेंगे तो इसको केवल एक ही व्यक्ति या ग्रुप चैट के मैंबर ही पढ़ सकेगा|
कंपनी ने ब्लॉग पर एक बयान में कहा, “कोई भी बाहरी इस मैसेज के अंदर ताक-झाक नहीं कर सकता है। न ही साइबर अपराधी। न ही हैकर्स। न ही शासन, यहां ताकि न ही हमें।”लेटेस्ट वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले हर कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल और वॉयस मैसेज जो भी आप भेजेंगे वह अब पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहेगा|