पोटा की विशेष अदालत ने मुंबई में 2002 और 2003 के बीच हुए बम धमाकों के लिए दोषी पाए गए 10 लोगों की सजा पर मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख गया था|विशेष जज पीआर देशमुख बुधवार को सजा का फ़ैसला सुना सकते हैं।ट्रेन, स्टेशन और बाजा में हुई इन घटनाओं में 13 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।
इससे पहले के मामले में 29 मार्च को कोर्ट ने 13 आरोपियों में से 10 को दोषी बताया था। इनमें साकिब, अतीफ मुल्ला, हासिब मुल्ला, गुलाम कोतल, मोहम्मद कामिल, नूर मलिक, अनवर अली खान, फरहान खोट, वाहिद अंसारी और मोहम्मद अंसारी का नाम शामिल है।