आज ६ अप्रैल को आपके अपने पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल uplive24.com का आधिकारिक तौर पर जनाब महबूब अली (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार), आफताब आलम अंसारी एवं अकरम अंसारी साहब (राष्ट्रीय अध्यक्ष मोमिन अंसार सभा) के मुबारक हाथो से लखनऊ मे हुआ शुभारंभ इस अवसर पर सुल्तान सैय्यद सुहैल हुसैन अल कादरी वारसी, हाशिम अंसारी (मुद्दई बाबरी मस्जिद) एवं रविदास मेल्होत्रा (विधायक उत्तर प्रदेश सरकार) भी मुख्य रूप से मौजूद रहे|

Uplive24
कार्यक्रम मे आए सभी लोगो ने uplive24 की नयी सोच व नयी पहल कि सराहना की इस मौके पर चैनल के डाइरेक्टर जनाब इशाक़ अंसारी, सह संपादक अहसन रईस वा इस चैनल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शरद पांडे, काशिफ जुबेरी, मो. मोईज़, राकेश श्रीवास्तवा भी मौजूद रहे|