लखनऊ। 20 मई 2016 को आई0एम0ए0 भवन लखनऊ में ए.बी.सी. चर्च चौक का चौदहवॉ वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसका प्रारम्भ सर्वप्रथम ईश वन्दना से एक लघु नाटिका के द्वारा किया गया। लघु नाटिका में बड़ों के अलावा बच्चों ने भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर तमाम निर्जीव वस्तुओं द्वारा बड़े ही मनोरम ढ़ंग से परमेश्वर की आराधना चर्च की महिला सदस्यों द्वारा की गयी जिसमें मुख्य रूप से अनामिका, रिनेल, क्रिस्टीना, अशिमा एरिका, और जेनिस ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी, लघु नाटिका के अलावा भजन भी प्रस्तुत किये गये।
येशु संग है तो जीवन में संतुष्टि है …………….
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पास्टर मो0 रफीक सिद्दीकी थे जिन्होंने पवित्र बाइबल के वचन और प्रभु येशु मसीह का संदेश सुनाया।
और अंत में चर्च के पादरी पराग वैस्ली द्वारा देश की एकता अखंडता प्रेम और शांती के लिए प्रार्थना की गयी तथा आये हुए सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया गया।