स्वप्निल संसार। राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को टूंडला में हुआ था। वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के 1975 बैच के छात्र रहे हैं। आगरा के ही विद्यालय फैज-ए-आम इंटर कालेज से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और उन्होंने आगरा कॉलेज से स्नातक किया तथा एनएसडी में विधिवत् अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही स्ट्रीट थियेटर से जुड़ गए थे। । नई दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत वह बम्बई अब मुंबई चले गए फिल्म इंसाफ का तराजू से वो मशहूर हुए ।
राज बब्बर ने सक्रिय राजनीति में भी हिस्सा लिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता हासिल की। वे तीन बार संसद के लिए चुने गए। 1994 से 1999 तक वह राज्यसभा के सदस्य रहे। उन्हें 2004 में दूसरे कार्यकाल के लिए 14 वीं लोकसभा के चुनाव में फिर से निर्वाचित किया गया। 2006 में सपा से निलंबित होने के बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के साथ जुड़ गए । 2008 में वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए और 2009 में चौथी बार संसद सदस्य चुने गए। 2014 में गाजियाबाद से उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और पूर्व जनरल वीके सिंह से पराजित हुए।