1933 की शुरूआत में 18 साल की उम्र में गुस्ताव मेकेटी की बहुचर्चित फिल्म “एक्टसी” से लाइम लाइट में आने वाली अभिनेत्री हेडविग इवा मारिया किसलर यानि हेडी लमार। जिन्हें उस वक़्त उन्हें विश्व की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार किया जाता था। हेडी लमार ने अपने बचपन से एक्टिंग करना शुरू कर दी थी। उन्होंने ‘आई टेक दिस वुमन’,‘‘कम लाइव विद मी’, ‘एच एम पल्हाम, एश्क’ और ‘सेमसन एंड डेलिला जैसी बेहतरीन फिल्मो में काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने अप्लाइड साइंस के क्षेत्र में भी योगदान दिया।
ऑस्टिया के वियना में 09 नवंबर 1914 को जन्मीं हेडी लमार की दिलचस्पी अप्लाइड साइंस में भी थी। उन्होंने अपने ज्ञान का इस्तेमाल इस क्षेत्र में किया। 1942 दूसरे विश्व युद्ध से ठीक पहले उन्होंने ‘सीक्रेट कम्युनिकेशन सिस्टम’ की खोज की फिर उसी आइडिया को बाद में पेटेंट कराया। आपको जानकार आश्चर्य होगा क़ि वही तकनीकी उपांतरित रूप में आज ब्लूटूथ, वाई-फाई और सी डी एम् ए जैसे टेक्नोलॉजी के लिए प्रयोग में लायी जाती है। हेडी लमार बेहतरीन अदाकारा के साथ साथ विज्ञान की भी जानकार थी। उनके इस सराहनीय कार्य को नेशनल इन्वेंटर हॉल ऑफ़ फेम 2014 में शामिल किया गया।
हेडी लमार ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया। हेडी लमार ने 6 बार शादी की और सभी से तलाक हो गया। एक ओर जहां हेडी लमार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई फैसला नहीं ले पा रहीं थी,तो कुछ दिनो बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया। उनका कहना था कि, वह इस चमक-धमक वाली दुनिया से बोर हो गई हैं।
हेडी लमार बोल्ड एक्ट्रेस थीं। 1933 में आई फिल्म“एक्टसी” में हेडी लमार ने न्यूड सीन देकर हलचल मचा दी थी। यही नहीं इस फिल्म में सेक्स सीन देने वाली वह पहली महिला एक्ट्रेस भी बनीं। हेडी लमार ने एक साल बाद पर्दे पर फुल न्यूड होकर अपनी बोल्डनेस का नमूना पेश कर दिया था।
हेडी लमार ने 19 जनवरी 2000 को कासेलबेरी, फ्लोरिडा में 85 साल की उम्र में इस दुनिया से विदा ली। -संजीव कुमार सिंह