स्वप्निल संसार।देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार के दिन घनसाली और रामनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और राज्य के विकास के लिए जनता से इसी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में हरीश रावत की कांग्रेस सरकार को हराकर दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।श्री शाह ने कहा कि उत्तराखण्ड का चुनाव देवभूमि के विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। राज्य से हो रहे पलायन की और ध्यान देते हुए उन्होंने कहा की राज्य के लोग ऐसी सरकार बनाने में अपना योगदान दे जो युवाओं को प्रदेश में ही रोज़गार के अवसर उपलब्ध लारा सके और उनका देवभूमि से रोज़गार के लिए हो रहे पलायन को रोक सके। अमित शाह ने मतदाताओं से प्रदेश में ऐसी सरकार बनाने को कहा जो केंद्र की मोदी सरकार की तरह प्रामाणिक एवं पारदर्शी हो। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगते हुए कहा की राज्य को ऐसा शासन कांग्रेस नहीं दे सकती क्योंकि कांग्रेस पार्टी उत्तराखण्ड को राज्य भी नहीं बनने देना चाहती थी। अमित शाह ने उत्तराखण्ड के लोगों को याद दिलाया की उनकी भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारणी में प्रस्ताव पारित करके उत्तराखण्ड राज्य की मांग को स्वीकार किया था।
भाजपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चार धाम को जोड़ने वाली सड़क परियोजना के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही श्री नरेंद्र मोदी ने अपना वायदा निभाया और सड़क परियोजना को मंज़ूरी दे दी। हाल ही में 12000 करोड़ रुपये की लागत से 900 किलोमीटर का रास्ता विशिष्ट तकनीक से बनाने की शुरुआत हो गयी है और ये सड़क हर मौसम में न केवल श्रद्धालुओं को फायदा देगी बल्कि साल भर यहाँ के निवासी इसका लाभ ले सकेंगे और रास्ता सुगम हो जायेगा।
उन्होंने हरीश रावत की सरकार पर आरोप लगाया की मोदी सरकार की जनकल्याणकरि योजनाओं का लाभ वो प्रदेश की जनता तक पहुचने नहीं दे रहे है। श्री अमित शाह ने कहा की यदि भाजपा की सरकार राज्य में बनती है तो उत्तराखण्ड के विकास तो और तीव्र गति मिलेगी।