लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया । लखनऊ 60.0%,फर्रुखाबाद, 61% हरदोई, 61%,कन्नौज, 65%,मैनपुरी, 59%,इटावा, 65%औरेया, 61.38%,कानपुर देहात, 60.70%,कानपुर नगर, 56.40%,उन्नाव, 61% मतदान हुआ।
रविवार क़ो जिन जगहों पर वोट डाले गए हैं उनमें ज्यादातर इलाके समाजवादी पार्टी के गढ़ हैं । तीसरे चरण की 69 सीटों में से समाजवादी पार्टी को 2012 में 55, बीएसपी को 6, बीजेपी को 5, कांग्रेस को 2 और अन्य को 1 सीट मिली थीं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई मे वोट डालने के बाद कहा, हम दो चरणों के मतदान में आगे थे और मुझे विश्वास है तीसरे चरण में भी हम आगे रहेंगे। यूपी के विकास के लिए मैंने वोट डाला।
मुलायम सिंह यादव ने कहा, यूपी में विकास का काम हुआ है, अखिलेश फिर सीएम बनेंगे। सैफई में सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने अपना वोट डाला। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव में वोट डाला। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने अपना वोट डाला।
श्रीमती डिंपल यादव ने सैफई में मतदान किया -मतदान के बाद श्रीमती डिंपल यादव ने कहा कि उन्नति और भविष्य के बारे में सोचिए।
प्रतीक यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद कहा, समाजवादी पार्टी में कोई विवाद नहीं है, सब एक साथ हैं। सपा-कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी।
लखनऊ में
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपना वोट डाला। राजनाथ सिंह ने कहा, ”बीजेपी पूर्ण की सरकार बनाएगी. 11 मार्च को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वोट डालने के बाद सुश्री मायावती ने कहा, ”मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि अपना वोट जरूर डालें। वोट के मामले में बीएसपी नंबर वन पर रहेगी। बीएसपी अकेले दम पर बहुमत की सरकार बनाएगी, 300 से ज्यादा सीटें आएंगी। उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी और एसपी को आजमा लिया है. यूपी की जनता ने बीएसपी के लिए मन बना लिया है.”केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा ने अपना वोट डाला। केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने अपना वोट डाला। प्रदेश सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेट्री नवनीत सहगल ने वोट डाला। बीजेपी नेता लाल जी टंडन ने कहा, ”लखनऊ में बीजेपी के अलावा कुछ है ही नहीं. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी इसलिए किसी को समर्थन देने और लेने का सवाल ही नहीं उठता। श्रीमती ”रीता बहुगुणा जोशी ने कहा ”वो अगर काम करते तो पूरे परिवार को नहीं उतरना पड़ता. मैंने क्षेत्र में काम किया, हमारी जीत होगी। ”सरोजनी नगर से भाजपा उम्मीदवार श्रीमती स्वाति सिंह ने अपना वोट डाला। भाजपा नेता पंकज सिंह ने वोट डालने के बाद कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर है, बसपा और सपा दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ रही है।