एजेंसी।नई दिल्ली:रविवार की सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। ताज़ा जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक हिजबुल के चार आतंकवादियों को मार गिराया है, जो कि एक घर में छुपे हुए थे जबकि तीन आतंकी भागने में कामयाब रहे।साथ ही पुलिस ने चार हथियार भी बरामद किए हैं।इस मुठभेड़ में सेना की तरफ से उनके दो जवान शहीद हो गए तो वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।इसके अलावा मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मृत्यु हो गई है।दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी मिली थी कि सात अातंकवादियों का एक समूह दक्षिण कश्मीर के एक गांव में छुपा बैठा है।इसके बाद पुलिस ने ये जानकारी भारतीय सेना को दी।पुलिस और सुरक्षाबलों ने इस सूचना के आधार पर साझा रूप से कुलगाम के गांव में शनिवार रात से ही सर्च अभियान शुरू कर दिया था।कुलगाम के कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार घर में छुपे हुए आतंकियों ने इसी बीच अंधा-धुंध फायरिंग शुरू कर दी।स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि घर में धमाका करने के बाद आतंकवादियों को मार गिराया गया।तीन आतंकियों के शव को बरामद भी कर लिया गया है और एक आतंकी के अभी भी घायल हालत में छुपे होने की आशंका हैं।वहीं तीन आतंकी फरार हो जाने में सफल रहे।