लखनऊ-। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत एक नई पहल की शुरूआत की गयी है जिसके तहत लगातार 36 घण्टे तक बिना रूके विधान सभा के सामने निर्वाचन आयोग का झण्डा लहराया जायेगा।
इस आशय की जानकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होने बताया कि 10 फरवरी 2017 दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से विधान सभा के सामने शुरू होगा जो कि 11 फरवरी 2017 की सायं 8 बजे तक चलेगा। इसके लिए विधान सभा के सामने मंच बनाया जायेगा, तथा 50*12 मीटर का बैनर तैयार किया जायेगा जिसमे निर्वाचन आयोग का सिमबल (लोगो) बना रहेगा तथा स्वीप लखनऊ लिखा रहेगा, मेरा वोट मेरा जुनून की मुहर से स्वीप लिखा जायेगा। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह रहेगा कि अधिक से अधिक मतदाताओं में जागरूकता लायी जा सके तथा आगामी 19 फरवरी को शत प्रतिशत मतदाता मतदान करें। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा संगठन, एन0सी0सी0, स्काउड गाइड, स्कल कालेजों के छात्र/छात्राए व आम जनमानस भाग लेगें।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डा0सृष्टि धवन, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री ओमकार शर्मा, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।