एजेंसी।चेन्नई:शनिवार को तमिल नाडु विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी अपना बहुमत साबित करेंगे।परंतु ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार विधान सभा में हंगामा हो गया और सभी दरवाज़े बंद कर दिए गए।इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के गुप्त मतदान के लिए निवेदन किया जिसको राज्यपाल ने विचार करने के लिए स्पीकर तक पहुंचा दिया।शनिवार को ही AIADMK के एक और विधायक ने पाला बदलते हुए पलानीस्वामी के विरुद्ध वोट देने की बात कही।234 सदस्यों की विधानसभा में पलानीसामी को 117 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा।शनिवार की प्रातः उनके पास स्पीकर को छोड़कर 122 विधायकों के समर्थन था यानि अगर छह और विधायकों ने भी आखरी समय पाला बदल लिया तो वह हार विश्वासमत हार सकते हैं। तमिल नाडु में AIADMK की धुर विरोधी डीएमके ने भी पलानीस्वामी का विरोध करने का ऐलान किया है।शुक्रवार को विधायक और राज्य के पूर्व डीजीपी, आर.नटराज ने वक्तव्य दिया कि वे मुख्यमंत्री के विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ अपना मत देंगे।नटराज के इस कदम से 234 सदस्यों वाली विधानसभा में पलानीस्वामी के कथित समर्थक विधायकों की संख्या घट कर 123 रह गई है।अन्नाद्रमुक ने वरिष्ठ पार्टी नेता के. ए. सेनगोट्टायन को सदन में पार्टी का नेता चुना है।विश्वास मत को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है।