एजेंसी।फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा।श्री अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व में दिए गए ‘ब्लड प्रेशर’ संबंधी वक्तव्य की याद ताज़ा कराते हुए भाजपा वालों पर कटाक्ष किया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार कहा था कि उन्हें ब्लड प्रेशर नपवाना है परंतु जब पहले चरण में ही भाजपा वालों को ब्लड प्रेशर नपवाना पड़ रहा है तो आगे के चुनावी चरणों में उंनका क्या हाल होगा।श्री अखिलेश यादव ने बयान दिया कि फिर बीजेपी के सभी नेताओं को ब्लड प्रेशर चेक करवाने पड़ेंगे।अखिलेश यादव ने अपनी प्रदेश सरकार द्वारा बनायीं गयी सड़कों का भी उल्लेख किया। उन्होंने पस्थित लोगों से प्रश्न पूछा कि राज्य सरकार ने तो काफी अच्छी सड़के बनवाई है पर क्या किसी ने इतनी बढि़या सड़कें बनवाई है?मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भविष्य में फर्रुखाबाद जिले को फोर-लेन से जोड़ने के लिए काम करने का भी आश्वासन दिया।अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे शहरों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है, वैसे ही सरकार आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों को भी दिनभर बिजली मुहैया कराएँगे।
यूपी सीएम ने इस रैली में बीएसपी पर भी हमला बोला।श्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी पर व्यंग करते हुए चेताया कि नौ साल से लखनऊ में जो हाथी खड़ा था, वो आज भी खड़ा है और जो बैठा था, वो आज भी बैठा हुआ है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।