स्वप्निल संसार।लखनऊःग्लोबल एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप द्वारा अरबी मदरसे जामिया सुल्तानियाँ में शनिवार को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम ‘एक शाम खतीब-ए-अकबर के नाम’ में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि स्व0 मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर साहब ने मुंबई शहर में एक ही स्थान पर मोहर्रम के अवसर पर लगातार 58 साल तकरीर कर अपना नाम ‘लिम्का बुक आफ रिकार्डस’ में दर्ज कराया।राज्यपाल श्री राम नाईक ने बताया कि धर्मगुरु ने शिक्षित समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी तथा समाज को एक दिशा दी।मौलाना मिर्जा अतहर केवल शिया समाज के ही नही बल्कि पूरे भारत देश के हैं।राज्यपाल राम नाईक ने भारत की युवा शक्ति के बारे मे बोलते हुए कहा कि वर्ष 2025 तक ये देश विश्व का सबसे बड़ा युवा शक्ति वाला राष्ट्र हो जायेगा।उन्होंने वक्तव्य दिया कि युवा देश की पूंजी हैं और यदि इसका अच्छा उपयोग होता है तो स्वाभाविक रूप से देश में बदलाव आता है।युवाओं को अच्छी शिक्षा और उचित दिशा देने से देश का भला हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि मौलाना मिर्जा अतहर साहब की प्रथम पुण्य तिथि के मौके पर मदरसा जामिया सुल्तानियाँ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर परमौलाना मिर्जा अतहर के व्यक्तित्व पर आधारित मासिक पत्रिका ग्लोबल एक्सप्रेस के विशेषांक का लोकार्पण भी किया गया तथा राज्यपाल राम नाईक ने अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं के लिये राजबहादुर सिंह यादव, भुवनेश कुमार मण्डलायुक्त लखनऊ, डाॅ0 वजाहत हुसैन रिज़वी सम्पादक नया दौर तथा अनवार अब्बास इलाहाबादी संगम नगरी के उर्दू के प्रख्यात विद्वान एवं शायर को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर जामिया सुल्तानियाँ के प्रधानाचार्य मौलाना सादिक रिज़वी, मौलाना यासूब अब्बास सहित अन्य वरिष्ठ धर्मगुरू व मदरसे के छात्रगण एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।