स्वप्निल संसार।हरदोई:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में रैली को संबोधित करते बयान दिया कि पहले दो चरणों के मतदान में अनुमान लगाने वालों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।इसके लिए उप्र की जनता को उन्हने धन्यवाद दिया।बुद्धवार को ISRO के वैज्ञानिकों द्वारा इतिहास बनाये जाने पर श्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित लोगों को बताया कि दुनिया के हर अखबार टीवी ने भारत की इस उपलब्धि की प्रशंसा की है।प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है।श्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि यूपी तथा बिहार से गरीबी गई तो देश से गरीबी लगभग समाप्त हो जाएगी।अगर यूपी से बेरोजगारी गई तो देश से भी बेरोजगारी लुप्त हो जाएगी।उन्होंने प्रश्न पूछा कि क्या कारण है कि यूपी राज्य से गरीबी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है? उन्होंने ने इसके लिए राज्य सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि न तो लोगों में कमी नहीं है और न ही संसाधनों की कमी नहीं यदि कमी है तो वो यहां की सरकारों के इरादों में कमी है।श्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार रही हो या सपा की सरकार हो किसी ने भी राज्य का विकास नहीं किया।उनका मानना है की यदि उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना है तो राज्य को सपा,बसपा व कांग्रेस से मुक्त करना होगा।