एजेंसी।नई दिल्ली:रामजस कॉलेज की हिंसा पर विवाद ने पूरी तरह से राजनैतिक रंग ले लिया है और ये विवाद थमने का नाम नही ले रहा है।हाल ही में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने गुरमेहर पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि कोई गुरमेहर के दिमाग में जहर भर रहा है।सोमवार को डीयू की छात्रा व कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने पलट वार करते हुए एबीवीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कोई कोई देशभक्ति न सिखाएं।गुरमेहर ने कहा कि सभी छात्रों को उनके साथ इस जंग में शामिल हो चाहिए।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को रामजस कॉलेज के सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को वक्ता के तौर पर बुलाए जाने का एबीवीपी के छात्र विरोध करने पहुंचे थे।विरोध के हिंसक होने पर करीब 20 छात्र घायल हो गए थे।उमर खालिद पर राजद्रोह का मामला है और वो उसमें आरोपी है।डीयू की छात्रा गुरमेहर ने 140 शब्दों के अपने फेसबुक पोस्ट में पूरे मामले का जिक्र किया था।गुरमेहर कौर के पिता मंदीप सिंह सेना में कैप्टेन थे और 1999 में करगिल की लड़ाई में शहीद हो गए थे।
गुरमेहर कौर ने जब इस मुद्दे पर सोशल मीडिया कैंपेन शुरू की तो कौर को केंद्र में रखकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गयी है।भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा ने गुरमेहर की तुलना 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड और आतंकी दाऊद इब्राहिम से कर दी थी।भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने ट्विटर पर कौर और दाऊद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ”कम से कम दाऊद ने अपने राष्ट्र-विरोधी रवैये को सही ठहराने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया।” तस्वीर में कौर की तख्ती पर लिखे ‘पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने मारा’ के जवाब में दाऊद के हाथ में थमाई ताख्ति में लिखा,”मैंने 1993 में लोगों को नहीं मारा, बमों ने मारा।”
ताज़ा जानकारी के अनुसार छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने जांच बिठा दी है।गुरमेहर की ओर से दो लिखित शिकायत आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल को दी गई है।