स्वप्निल संसार।लखनऊ:ज़िला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी जी0एस0प्रियदर्शी ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अन्तर्गत विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को जनपद की नौ विधान सभा क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण ढंग से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किये जाने के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतजाम किये गये है।उन्होने कहा कि चुनाव में सभी प्रत्याशी आर्दश आचार संहिता का पालन करें।जिलाधिकारी ने बताया कि कलक्ट्रेट स्थित द्वितीय तल में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जो चैबीस घण्टे कार्यशील रहेगा, यदि किसी प्रत्याशी व आम जनता को निर्वाचन सम्बन्धी कोई शिकायत/जानकारी प्राप्त करनी हो तो निर्वाचन कन्ट्रोलरूम के दूरभाष संख्या- 2611117, 2611118, 2611119 पर दे सकता है।
जिलाधिकारी रविवार को कलक्ट्रेट स्थित डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में प्रत्याशियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराना है।उन्होने कहा कि प्रत्येक प्रत्याशी व्यय का हिसाब किताब रखने के लिए व्यय एजेण्ट (एक्स्पेडिचर एजेन्ट) भी नियुक्त कर सकते है।प्रत्याशी द्वारा किये गये व्यय का हिसाब के मिलान हेतु सूचना देने पर व्यय का मिलान करायेंगे।उन्होने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के विषय में कोई बात मालूम करना चाहे तो वह रिटर्निंग आफिसर से मालूम कर सकते है। उन्होने यह भी कहा कि अनुमति के सम्बन्ध में यदि कोई जानकारी करनी हो तो अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी जयशंकर दुबे से प्राप्त कर सकते है।
जिलाधिकारी ने विस्तृत रूप से आदर्श आचार संहिता व्यय का हिसाब किताब रखने प्रचार के सम्बन्ध में होडिंग्स झण्डी बैनर पोस्टर आदि के विषय में बताया तथा सभी प्रत्याशियों से आर्दश आचार सहिता का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव में खर्च की सीमा के अन्दर ही खर्च करें। जिलाधिकारी ने कहा कि लखनऊ में नौ विधान सभा के चुनाव 19 फरवरी 2017 रविवार को होगे तथा चुनाव प्रचार 17 फरवरी 2017 की सायंकाल 5 बजे समाप्त हो जायेगा।
इस अवसर पर प्रेक्षक सुश्री नीला मंजूनाथ, श्रीमती शारदा मुरलीधरन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी जयशंकर दुबे, अपर जिलाधिकारी टी0जी0 अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति/प्रभारी यातायात डा0अलका वर्मा, मुुख्य कोषाधिकारी कलेक्ट््रेट संजय सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।