स्वप्निल संसार।भारत सरकार ने पेटीएम और रिलायंस जियो इन्फोकॉम को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्या उन्होंने अपने विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को इस्तेमाल करने से पहले सरकार की इजाजत ली थी या नहीं।खाद्य एवं आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस कदम की पुष्टि की है और बताया कि पेटीएम और रिलायंस जियो इन्फोकॉम पर आने वाले समय में जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही मंत्रालय से जुड़े दो अन्य अधिकारियों ने भी इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। खाद्य एवं आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि मंत्रालय को ‘द एंबलम्स ऐंड नेम्स (प्रिवेंशन ऑफ इंप्रॉपर यूज) ऐक्ट 1950 के तहत प्रतीकों और नामों के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए पूर्व अनुमति लेने के बारे में बताए।ज्ञात हो कि ‘पिछले साल सितंबर में रिलायंस जियो ने फुलपेज विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर इस्तेमाल की थी। इसके बाद जब पीएम मोदी ने 9 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था तब पेटीएम ने इस फैसले का स्वागत करते हुए लोगों से डिजिटल वॉलिट सर्विस इस्तेमाल करने की अपील करते हुए एक विज्ञापन दिया था। उस विज्ञापन में पेटीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर इस्तेमाल की थी।
1950 के ऐक्ट अनुसार ‘केंद्र सरकार द्वारा रखी शर्तों से हटकर किसी भी नाम या एंबलम को बिना केंद्र सरकार की इजाजत या ऑथराइज्ड अधिकारी से अनुमति लिए बिना किसी भी ट्रेड, बिजनस या प्रफेशन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।’