स्वप्निल संसार।सुल्तानपुर:बुधवार को शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके पयागीपुर बाईपास पर हमलावरो ने बिना किसी ख़ौफ के भारत भूषण पेट्रोल पम्प के मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और हवा में असलहा लहराते हुए फरार हो गए।लोग पेट्रोल पंप के मालिक को घायल अवस्था में निजी हास्पिटल लेकर गए जहां पर उनकी चिंता जनक हालत को देख कर डाक्टरों ने फ़ौरन उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाने को कहा परंतु बाद में उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक भारत भूषण फिलिंग स्टेशन के मालिक भारत भूषण मिश्रा बुधवार को सुबह घर से निकल कर पयागीपुर स्थित अपने पेट्रोल पम्प पर जा रहे थे। इस बीच हमलावर बाइक पर सवार होकर आये और उन्होंने ने भूषण मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।इस गोलीबारी में भारत भूषण को तीन गोलियां लगी, जिसमें दो गोली उनके पेट में लगी। गोलियां लगने से उनको गम्भीर चोटें आई और खून भी बहा।लेकिन जब तक आसपास के लोग हमलावरो को पकड़ने के लिए आगे आते हमलावर हवा में असलहा लहराते हुए जौनपुर मार्ग की ओर निकल गए। उधर स्थानीय लोगों की सूचना देने पर पुलिस देर से घटना स्थल पर पहुंची।घायल की जान बचाने की नियत से लोगों ने उनको करीब के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी हालत चिंताजनक हो गई। डाक्टरों ने तुरंत उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया।परिजन भूषण मिश्रा को लखनऊ लेकर पहुंचे ही थे जहां उनका इलाज करते समय उनकी मृत्यु हो गई।इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच में जुटते हुए हमलावरो की खोजबीन कर रही है।