स्वप्निल संसार। लखनऊ:कमाण्डर समादेशाधिकारी तारकेश शर्मा ने बताया कि 3 उ0प्र0 नेवल इकाई एन0सी0सी0, बीरबल साहनी मार्ग, लखनऊ के 50 एन0सी0सी0 गल्र्स एवं ब्वायज कैडेटों द्वारा 04 फरवरी 2017 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक, हजरतगंज चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत आम नागरिकों को वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने इत्यादि की अति महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपायों की जानकारी दी गयी और इनसे होने वाले लाभ और दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कमाण्डिग आफीसर कमाण्डर ताकेश शर्मा व पुलिस अधीक्षक यातायात हबीबुल हसन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में इकाई के चीफ इन्स्ट्रक्टर एवं शिया पीजी कालेज के एन0सी0सी0 सहयोगी अधिकारी ले0 कमाण्डर जे0 पी0 सिंह एवं टी0 एस0 आई0 पी0 एस0 शाही और हरेन्द्र पासवान का सराहनीय योगदान रहा है। इस आयोजन के प्रेणास्रोत एन0सी0सी0 विभाग के विभागाध्यक्ष अपर महानिदेशक मेजर जनरल सजीव जेटली, वी0एस0एम0 और ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर ए0 के0 सिंह हैं। यह यातायात जागरूकता अभियान तीन दिन तक चलाया जायेगा। अभियान के दौरान प्रशिक्षित कैडेटों को जनपद की यातायात पुलिस द्वारा भविष्य में भी आवश्यकतानुसार यातायात नियंत्रण के लिये उपलब्ध कराया जायेगा तथा जनपद के निकट के गांवों में भी आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की योजना है।