चेन्नई। 8 नवंबर को लागू हुई नोटबंदी के बाद तमिलनाडु में करीब 200 लोगों ने बैंकों में करीब 600 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। इसमें से ग्रामीण स्तर के बैंक ज्यादा शामिल हैं, जबकि कई चेन्नई के हैं। लेकिन चौंका देने वाली बात है कि चेन्नई में एक अकाउंट में करीब 246 करोड़ रुपये जमा किए गए।
खाते में एक साथ इतनी बड़ी रकम जमा होते ही इनकम टैक्स अधिकारियों ने इस खाते पर पैनी नजर बना ली थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अधिकारी 15 दिन से उस व्यक्ति का पीछा कर रहे थे और आखिरकार वो पकड़ में आ ही गया। अधिकारी ने बताया कि तिरुचेंगोडे के रहने वाला शख्स केंद्र सरकार की स्कीम पीएम गरीब कल्याण योजना के लिए तैयार हो गया। अब उसे इस पैसे का 45 फीसदी सरकार को देना होगा।
उसे इस पैसे का 25 फीसदी लौटा दिया जाएगा, जिस पर न तो कोई टैक्स लगेगा और न ही कोई पैनेल्टी। बता दें कि सरकार इस स्कीम के तहत कालेधन वाले अपनी संपत्ति घोषित करके टैक्स और पैनल्टी भरकर उसे सफेद कर सकते हैं।
उसे इस पैसे का 25 फीसदी लौटा दिया जाएगा, जिस पर न तो कोई टैक्स लगेगा और न ही कोई पैनेल्टी। बता दें कि सरकार इस स्कीम के तहत कालेधन वाले अपनी संपत्ति घोषित करके टैक्स और पैनल्टी भरकर उसे सफेद कर सकते हैं।