इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेसेस का जादू देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ अनुष्का शर्मा ‘भूतनी’ बनकर लोगों को डराएंगी, तो वहीं स्वरा भास्कर आरा की अनारकली बनकर अपने देसी गानों से लोगों को झुमाने वाली हैं।
दोनों ही फिल्मों की कहानी फीमेल पात्रों के इद्र-गिद्र रची गई है और दोनों ही फिल्मों की बागडोर बॉलीवुड की दो जबरदस्त हीरोइनों के हाथों है। फिल्लौरी जहां 21 करोड़ की बजट की फिल्म है तो वहीं अनारकली ऑफ आरा का बजट 6 करोड़ है।
फिल्लौरी में अनुष्का अनोखे और रोचक अंदाज में भूत का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का हीरो मांगलिक है और इसी वजह से उसकी शादी उसकी मंगेतर से कराने से पहले एक पेड़ से कराई जाती है।
अनुष्का अपनी इस फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से कर रहीं है। वह हर जगह भूत बनकर जा रही हैं। अभी हाल ही में वो शाहरुख के घर भी भूत बनकर गई थीं।
वहीं अनारकली ऑफ आरा की बात करें तो ये फिल्म आरा की एक देसी गायिका की जिन्दगी की कहानी बयां करती है। फिल्म में स्वरा भास्कर देसी गायिका की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म में स्वरा का अंदाज काफी आकर्षक है। इस फिल्म के गाने भी आपको आकर्षित कर सकते हैं। लोकल फ्लेवर के साथ फिल्म के गाने का निर्माण किया गया है। इस फिल्म में स्वरा के साथ पंकज त्रिपाठी और सुधीर मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे।
तो कुल मिलाकर यह वीकेंड आपके लिए धमाकेदार होने वाला है।