अमरीकी सरकार ने मध्य-पूर्व के आठ मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले हवाई जहाजों में बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लाने पर पाबंदी लगा दी है.
अमरीका के गृह मंत्रालय ने कहा है कि चरमपंथी हवाई जहाजों को निशाना बनाने के लिए ‘नए तरीकों’ को आज़माने की कोशिश में लगे हुए थे.
मंत्रालय के बयान के मुताबिक़ लैपटॉप, टैबलेट, कैमरा, डीवीडी और इलेक्ट्रॉनिक गेम्स में बम को छुपाया जा सकता है.
कुछ उड़ानों को लेकर ब्रिटेन भी इस तरह की पाबंदी की घोषणा जल्दी ही करने वाला है.
इस नई पाबंदी से नौ एयरलाइन और 10 एयरपोर्ट प्रभावित होने वाले हैं.
जो नौ एयरलाइन प्रभावित होने वाले हैं वो हैं:-
1. रॉयल जॉर्डियन
2. इजिप्ट एयर
3. तुर्कीश एयरलाइन्स
4. सऊदी अरेबियन एयरलाइन्स
5. कुवैत एयरलाइन्स
6. रॉयल एयर मारोक
7. क़तर एयरवेज
8. एमीरेट्स
9. एतिहाद एयरवेज
अमरीकी अधिकारियों ने बताया कि इन सभी एयरलाइनों को इस पाबंदी को लागू करने के लिए 96 घंटे का समय दिया गया है.
तुर्की की सरकार ने अमरीकी पाबंदी को ग़लत बताया है और कहा है कि यह हटना चाहिए.
संसदीय कार्यों में सहयोग करने वालों का कहना है कि गृह मंत्री जॉन केली ने हफ़्ते के अंत में इस पाबंदी को लेकर सांसदों की एक बैठक बुलाई है.
कहा जा रहा है कि कई हफ़्तो तक इस पाबंदी पर नज़र रखी जाएगी.