ग्रेटर नोएडा,। बुद्ध इंटरेशनल सर्किट में आयोजित टाटा टी-वन प्राइमा रेस में आंध्र प्रदेश के ट्रक रेसर नागार्जुन ने फिर चौंपियन बनने का इतिहास दोहराया है। नागार्जुन टाटा टी-वन प्राइमा रेस की चौंपियन कैटेगरी में दूसरी बार विजेता बने। दूसरे नंबर पर मलकीत सिंह व तीसरे स्थान पर भागचंद रहे। पॉप सिंगर केके, गरिमा याज्ञनिक, सारे गामा के कलाकार सहित फिल्म अभिनेता व टाटा के ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार ने दर्शकों के जुनून में चार चांद लगा दिया। दोपहर करीब दो बजे टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक निदेशक रवि पिशरोडी ने झंडी दिखा कर रेस का आगाज किया। रेस में हिस्सा लेने वाले ट्रक रेसरों ने ट्रोकग के जुनून का शानदार नजारा पेश किया। विजेता नागार्जुन टाटा टी-वन रेस के तीसरे सीजन में भी चौंपियन रह चुके हैं। चौंपियन कैटेगरी में 29 वर्षीय नागार्जुन ने 18 मिनट 31 सेकेंड में दसों लैप को पूरा कर यह खिताब जीता है। उन्होंने सबसे तेज पहला लैप एक मिनट 50 सेकेंड में पूरा किया। रेस के दौरान नागार्जुन की औसत स्पीड 100.41 रही। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के 34 वर्षीय मलकीत सिंह ने 18 मिनट 34 सेकेंड में लैप पूरा किया। तीसरे स्थान पर राजस्थान के 32 वर्षीय भागचंद रहे। उसने 18 मिनट 43 सेकेंड में रेस पूरी करी। सुपर क्लास में शामिल हुए डेब्यू रेसर सुपर क्लास में पहली बार शामिल हुए ट्रक रेसरों को शामिल किया। इस कैटेगरी में पितांबर 18 मिनट 37 सेकेंड में लैप पूरा किया। दूसरे नंबर पर शिव निहाल सिंह व तीसरे नंबर पर गुरुजंत सिंह व चौथे नंबर पर हरियाणा के हरीश रहे। इंटरनेशनल कैटेगरी में डीलर डेयरडेविल्स के डेविट वर्सेंकी ने 11 मिनट 46 सेकेंड में रेस पूरा कर पहले स्थान, डीलर वारियर्स के ग्रेडकार्बर (जर्मनी) ने 11 मिनट 48 सेकेंड में रेस पूरा कर दूसरे स्थान, टीम क्यूोमस के डेविड जिंोकस (यूके) तीसरे व डीलर वारियर्स के ओलिवर जेनिस (यूके) 11.51 मिनट में लेप पूरा कर चौथे स्थान पर रहे।