स्वप्निल संसार।8 मार्च 2017 को देना बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।इस समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में थी सुश्री हर्षिता अतालूरी, प्रभारी, बैंक सिक्योरिटी एंड फ्रॉड सेल, सीबीआई और गेस्ट ऑफ ऑनर थी आईएनएफईएक्सएन लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड की प्रमोटर एंड मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सोनल बांगडे।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बैंक ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा,खेल,हेल्थकेयर,पत्रकारिता,मेडिकल और सौंदर्य देखभाल आदि में 11 सफल महिलाओं को सम्मानित किया।कुछ सम्मानित महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियों को उपस्थित लोगों के साथ साझा भी किया।इस अवसर पर बैंक ने अपने स्टाफ के लिए कई खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए।समाज कल्याण योगदान के लिए बैंक ने मुंबई के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अश्वनी कुमार और कार्यकारी निदेशक श्रीमती तृष्णा गुहा और श्री रमेश सिंह उपस्थित थे।