लखनऊ। “समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और बहू अपर्णा यादव आज सुबह उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। अपर्णा और प्रतीक की सीएम योगी से करीब 10 मिनट तक मुलाकात चली।”
मुख्यमंत्री योगी से अचानक मिलने पहुंचे मुलायम के बेटे और बहू ने मीडिया से कोई बातचीत करने से मना कर दिया। हालांकि बाद में दोनों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। अपर्णा और प्रतीक की मुलाकात के बाद बीएसपी विधायक रामवीर उपाध्याय भी योगी से मिलने पहुंचे। आज सुबह से ही विरोधी दलों के नेता योगी से मिलने पहुंचे हुए हैं। वहीं, राजनीतिक गलियारे में इन मुलाकातों के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि अपर्णा यादव पिछले कुछ समय से लगातार राजनीति में एक्टिव सक्रिय रही हैं। अपर्णा यादव राजनीति में आने से पहले भी सामाजिक कार्य करती रही हैं। उन्होंने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की है।