एजेंसी।शनिवार का दिन बनारस में रोड शो का दिन है।छठे चरण का मतदान अब अंतिम दौर में है।इन सब के बीच बनारस में दिग्गजों का मेला लग रहा है। यह पहली बार है जब बनारस में एक साथ लगभग सभी बड़ी पार्टियों के दिग्गज सड़क पर उतरे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो बनारस की सड़कों पर निकला।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन भी किए।
इसके बाद श्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “जौनपुर की धरती,वीरों की धरती है,मैं इसको नमन करता हूं।कुछ लोग देश के वीर जवानों पर सवाल खड़ा करने लगे, ये दुर्भाग्यपूर्ण है।”उन्होंने देश की सुरक्षाको भी राजनीति का हथकंडा बना लिया है।[प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले फौज के लोगों की बात नहीं सुनी जाती थी,लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही OROP लागू कर दिया गया।अब तक केंद्र सरकार ने साढ़े 6 हजार करोड़ OROP के तहत दे दिया है,बाकि का अगले बजट में दे दिया जायेगा।
श्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की कि राज्य में भाजपा को पूर्ण बहुमत दे और वो उसका हिसाब लोगों को 2022 में दे देंगे।