नई दिल्ली। यूपी चुनाव के बाद अब कांग्रेस नेता यह बात मानने लगे हैं कि पीएम मोदी और भाजपा को टक्कर देना उनके बस की बात नहीं है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा भाजपा और आरएसएस के सामने कहीं नहीं टिकता।
उन्होंने यह बात अपनी पुस्तक फियरलेस इन ऑपोजिशन के विमोचन के दौरान कही। चिदंबरम ने कहा की यह बात पुरी तरह साफ है कि कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा भाजपा और संघ के संगठनात्मक ढांचे से मेल नहीं खाता। यह वो ताकत है जिससे वोट हासिल किए जाते हैं और वो लोग वोट बटोरने में सक्षम हैं साथ ही हमसे ज्यादा मजबूत हुए हैं।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा और आरएसएस के ढांचे को बंगाल टीएमसी या तमिलनाडु में एआईएडीएमके से मिलाने की कोशिश करें तो उन्हें हार मिलेगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर चिदंबरम ने कहा कि यह 29 चुनावों को मिलाकर होते हैं और इनमे फैसला चुनाव के वक्त राज्य के हालात पर होता है। यूपी में अगर नोटबंदी के समर्थन में फैसला मतदान हुआ तो क्या पंजाब में विरोध हुआ। यह तय करना बेमानी है।