पणजी-एजेंसी : गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पक्ष में 22 और विरोध में 16 वोट पड़े. खास बात ये कि गोवा चुनाव में कांग्रेस के 17 विधायक जीते हैं. अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर पर्रिकर सरकार के विरोध में 17 के बजाए 16 वोट क्यों पड़े. गोवा विधानसभा में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और इसके बावजूद ये विश्वास मत हालिस किया है.
विधानसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस उभरी, लेकिन गोवा में सरकार बीजेपी की बनी. चुनाव नतीजे के बाद मनोहर पर्रिकर
दिल्ली से गोवा पहुंचे और सिर्फ 16 घंटे में बहुमत का जुगाड़ कर लिया और चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बन बैठे.
शक्ति परीक्षण से पहले बीजेपी ने का दावा था कि कोई संकट नहीं है, क्योंकि पार्टी को 22 विधायकों का समर्थन हासिल है और विश्वास मत में ऐसा ही हुआ. पार्टी को 22 विधायकों का समर्थन मिला.
गोवा में इस बार बीजेपी के 13 विधायक चुन कर आए हैं. इसके अलावा बीजेपी को गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3 और 3 अन्य विधायाक का समर्थन मिला. सभी को मिलाकर कुल 22 विधायक बीजेपी के साथ हुए, जो बहुमत से एक ज्यादा है.मनोहर पर्रिकर चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले तीन बार में एक बार भी वो पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.