गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस सोमवार को बैंकॉक के पास आग लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एयर एंबुलेंस के पायलट की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पांच लोगों को लेकर जा रही एयर एंबुलेंस आग लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।