उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ सूबे के अगले मुख्यमंत्री होंगे। शनिवार को लखनऊ में भाजपा विधायकों की हुई बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके साथ ही यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम उम्मीदवार चुना गया है। भाजपा ने नतीजे आने के 7 दिनों बाद यह फैसला किया है। योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वैंकेया नायडू ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा। 11 विधायकों ने उनके नाम के अनुमोदन किया। इसके बाद सबने एक साथ खड़े होकर कहा कि हम इसका समर्थन करते हैं। इसके बाद योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया। योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को भाषण देते हुए कहा कि यूपी बहुत बड़ा प्रदेश है। इसे अच्छे से संभालना है तो मुझे दो साथी दें, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व हमें इसकी मंजूरी दे। इसके बाद चर्चा की गई। बाद में तय किया गया कि यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ के मेयर को दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया।
साथ ही बताया, रविवार को शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद होंगे। साथ ही कुछ वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री होंगे। पूरे देश में हमारे सहयोगी दलों के मुख्यमंत्री और हमारी पार्टी के मुख्यमंत्रियों को शपथ समारोह में बुलाया जाएगा। अब हम लोग राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बता दें, लखनऊ में भारतीय जनता के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक लखनऊ के लोकभवन में हुई। इस बैठक में भाजपा के सभी नए विधायकों के अलावा केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रुप में वेंकैया नायडु और भूपेन्द्र यादव और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की रेस में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा भी शामिल थे। पहले मनोज सिन्हा इस रेस में सबसे आगे थे, लेकिन बाद में आदित्यनाथ का नाम इस रेस में आगे आ गया।
6.45 PM: उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ होंगे सूबे के मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम के लिए चुना गया है।
6.40 PM: रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा विधायकों की बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी जैसे बड़े राज्य को चलाने के लिए मुझे दो सहयोगियों की जरूरत होगी।
05.55 PM: योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने विधायक दल की बैठक के बाहर योगी-योगी, मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं।
05.29 PM: भाजपा विधायक दल की बैठक जारी है, सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान जल्द ही होगा।
05.20 PM: केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा यूपी के डिप्टी सीएम बन सकते हैं। – टीवी रिपोर्ट्स
05-04 PM: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की रेस में योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे आगे है।
05-00 PM: भाजपा विधायक दल की बैठक जारी है।
16.45 pm: लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा बन सकते हैं डिप्टी सीएम (टीवी रिपोर्ट्स)
16.30 pm: योगी आदित्यनाथ पहुंचे लखनऊ के लोक भवन, सीएम पद की रेस में उनका नाम आगे माना जा रहा है।
16.15 pm: यूपी सीएम पद की रेस से जुड़ी बड़ी खबर, सीएम पद की रेस में पिछड़े मनोज सिन्हा, केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ का नाम आगे
16.00pm: केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा अबतक वाराणसी से रवाना नहीं हो सके हैं। (टीवी रिपोर्ट्स)
15.50pm: शाम पांच बजे लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक
15.40 pm: मनोज सिन्हा को दिल्ली बुलाया गया, टीवी रिपोर्ट्स के हवाले से खबर
15.30 pm: लखनऊ के स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर, कल होगा शपथग्रहण, सीएम का नाम अब तक तय नहीं।
15.15 pm: उत्तर प्रदेश में सीएम का नाम तय करने के लिए RSS लगातार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से संपर्क में हैं।
15.00 pm: ओम माथुर भी दिल्ली से लखनऊ हुए रवाना
14.45 pm: लखनऊ के लोकभवन में पहुंचने शुरू हुए बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक
14.30 pm: केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर से लखनऊ के लिए रवाना (टीवी रिपोर्ट्स के हवाले से ख़बर)
14.15 pm: योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली से लखनऊ से रवाना हुए (टीवी रिपोर्ट्स के हवाले से ख़बर)
14.00 pm: दिल्ली से केशव मौर्य लखनऊ रवाना हुए (टीवी रिपोर्ट्स के हवाले से ख़बर)
13.45 pm: केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में अपना पैतृक गांव जाने का प्लान बदला
13.30 pm: यूपी में सीेएम के मुद्दे पर अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ को दिल्ली किया तलब, दोनों के बीच हुई मुलाक़ात (टीवी रिपोर्ट्स के हवाले से ख़बर)
13.15 pm: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में बना सकती है दो डिप्टी सीएम (टीवी रिपोर्ट्स के हवाले से ख़बर)
13.00 pm: उत्तर प्रदेश में 20 मंत्री ले सकते हैं शपथ (टीवी रिपोर्ट्स के हवाले से ख़बर)
12.45 pm: मनोज सिन्हा ने कहा,’ सीएम पद के लिए ना मेरा कोई दावा है, ना ही मैं किसी रेस में हूं।
12.30 pm: बीजेपी किसी ऐसे शख्स को भी मुख्यमंत्री बना सकती है जिसको कम लोग कम जानते हों। पार्टी हरियाणा, गुजरात और झारखंड में ऐसा कर चुकी है।
12.15 pm: सीएम की रेस में सबसे आगे माने जा रहे मनोज सिन्हा ने खुद को किसी भी रेस से बाहर बताया है। हालांकि लोगों का दावा है कि वह ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।
12.00pm: योगी और मौर्य दोनों के समर्थक चाहते हैं कि उनके नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए। दोनों के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं।