एजेंसी।बेंगलुरु:भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने अंजिक्य रहाणे को लेकर चल रहे कयासों के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए साफ किया कि करूण नायर का एक तिहरा शतक अंजिक्य रहाणे के दो साल की बेहद सफल यात्रा पर भारी नहीं पड़ सकता है।कुंबले ने कहा, ‘मध्यक्रम के इस अनुभवी बल्लेबाज को अंतिम एकादश से बाहर करने का सवाल नहीं उठता है।’
दरअसल अंजिक्य रहाणे के लिये इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज अच्छी नहीं रही थी और आखिर में उनको हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था।उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिले मौके में वो पहले टेस्ट में 13 और 18 रन ही बना पाये थे और भारत यह टेस्ट मैच 333 रनों से पराजित हो गया था।रहाणे के प्रदर्शन पर अगर नज़र डाले तो उसने पिछले पांच मैचों में कुल 204 रन बनाये हैं।
शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व कुंबले ने कहा, ‘रहाणे को बाहर करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।वह पिछले दो सालों में काफी सफल रहा है।जहां तक टीम संयोजन की बात है तो हमने अभी तक इस पर चर्चा नहीं की है।सभी 16 खिलाड़ी चयन के लिये उपलब्ध हैं।’