लखनऊ. समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आज़म खान ने हज सब्सिडी को लेकर कहा है कि किसी खैराती वजीर को आमिर-गरीब अल्पसंख्यको से हाथ पसारने की जरूरत नही है. केंद्र सरकार को अधिकार है कि सब्सिडी ख़त्म कर दे. लेकिन सेकुलर देश में धर्म और मजहब के नाम पर कुछ नही मिलना चाहिए. अगर बिना भेद भाव यानी की इंसाफ से काम करंगे तो बहुत कुछ बंद हो जायेगा.
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आज सरकार वैध और अवैध बूचड़ खाने की बात कर रही है. पहले कहा गया था कि पहली कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सभी बूचड़ खाने को बंद कर दिया जायेगा. आगे कहा कि ये भी मान लेते हैं कि वैध बूचड़खाने इसलिए बंद नहीं किए जा सकते कि वो हमारे हिन्दू भाईयों के हैं और बीजेपी के दिग्गज नेताओं की उसमें हिस्सेदारी भी है.
एंटी रोमियों दल पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले ये भी कहा गया की एण्टी रोमियो अभियान चलेगा और किसी को पार्कों में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी। छेड़छाड़ बिल्कुल बंद कर दी जायेगी. चलो मान लेते है कि दो वादे इसलिए नही पूरा हो सका की समाज में लोग अभी इतने नही विभक्त हुए है कि प्यार करना ही छोड़ दे. किसानों की कर्ज माफी को लेकर कहा कि अगर नई सरकार कैबिनेट की पहली बैठक में अपने वादे के अनुसार कर्ज माफ नहि करती है तो ये बहुत बड़ा धोखा होगा.