एजेंसी।बुधवार को शूटिंग विश्वकप में पुरूषों के 50 मीटर पिस्टल में भारत के जीतू राय ने स्वर्ण पदक जीता।हाल ही में जीतू ने दस मीटर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था।
सीन के जवान जीतू फाइनल में पहली दो सीरीज के बाद 93.8 अंक के साथ आठ निशानेबाजों के बीच छठे स्थान पर चल रहे थे।लेकिन जीतू राय ने शानदार वापसी करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।