एजेंसी।दिल्ली विश्विद्यालय विवाद में अब राज्य सभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने गुरमेहर कौर के नाम खुला खत लिखा है। श्री राजीव ने जहां गुरमेहर द्वारा आवाज़ उठाने परिवार से होने को लेकर उसका समर्थन किया तो वहीँ पाकिस्तान के मामले पर गुरमेहर को शीशा भी दिखा दिया।श्री राजीव ने खत में लिखा की शांति के पक्ष में आवाज़ उठाना तो अच्छी बात है परंतु ये भी समझना होगा कि पाकिस्तान की आतंकवाद की नीतियों का ही ये नतीजा है जो देश के हजारों परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।इस आतंकवाद का दंश सबसे ज्यादा सैनिकों के परिवार वालों ने झेला है और साथ ही हमारी देश की शांति और सुरक्षा के लिए भी पाकिस्तान खतरा है। ऐसे में पाकिस्तान को दोष नहीं देना उचित बात नहीं है।