श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकियों को पुलिस ने घेर लिया है। न्यूज एजेंसी के अनुसार मुठभेड़ में अभी तक सेना में किसी भी हानि की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ कल रात आतंकियों के दो पुलिस वालों के घर में घुस आने के बाद शुरू हुई। शोपियां में उनके घर पर ओपन फायर करने के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए जिन्हें जवानों ने बडगाम में घेर लिया है।
सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करने के लिए इलाके को घेर लिया है। जैसे ही आतंकियों को इस बात की खबर मिली तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला लिया है। रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं।