इलाहाबाद,। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल जारी है। ग्रामीण इलाकों के दूर-दराज परीक्षा केंद्रों में भारी जन दबाव होने के साथ धड़ल्ले से नकल हो रही है। स्थिति यह है कि हाईस्कूल गणित का प्रश्नपत्र खेत में हल करके उत्तर खिड़की से अंदर पहुंचाया गया। केंद्र प्रभारी और सुरक्षा में लगे गार्ड मूकदर्शक बने रहे। सबकी सहमति पर खूब नकल हुई। उडऩदस्ता मौके पर पहुंचा तो खलबली मच गई। सामूहिक नकल होने पर एक केंद्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई जबकि पांच केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस दी गई। दोनों पालियों में 19 नकलची पकड़े गए। सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल गणित, इंटरमीडिएट की संगीत प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट मनोविज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में सबसे अधिक गड़बड़ी हुई। मो. यासीन इंटर कालेज केवलपुर भारतगंज के चारों ओर भारी जनदबाव रहा। खेतों में पेपर हल करके परीक्षार्थियों तक पहुंचाया जा रहा था। जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव के नेतृत्व में उडऩदस्ता वहां पहुंचा तो खलबली मच गई। खेतों में पेपर हल करने वाले इधर-उधर भागने लगे। जबकि कक्षों के अंदर से नकल सामग्री खिड़की से बाहर फेंकी जाने लगी। जांच करने पर एक परीक्षार्थी की कापी में उत्तर के बजाय 50 रुपये की नोट नत्थी थी। ऐसा करने पर उसकी कापी जब्त कर ली गई। वहीं सामूहिक नकल होने पर परीक्षा निरस्त कर दी गई। लापरवाही बरतने वाले रामकिशोर इंटर कालेज कोटहा उरुवा मेजा, राजकीय शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कालेज लखनपुर मेजा, श्रीमती मालती देवी मौर्या बालिका इंटर कालेज मांडा, ग्रामसेवा इंटर कालेज मेंडारा कौडि़हार, धनपति देवी इंटर कालेज मोहन नगर हथिगहां के केंद्र प्रभारी को नोटिस दी गई।